New Zealand won the two-Test series played against India 2–0. On the third day of the match played in Christchurch, New Zealand won by 7 wickets, after the match was over, the curator of the Hegley Oval pitch told the audience about the pitch, Fans getting explained of how pitch played at Hagley Oval.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की, मैच खत्म होने के बाद हेग्ली ओवल पिच के क्यूरेटर ने दर्शकों को पिच के बारे में बताया, फैंस ने भी काफी उत्साह के साथ जाना की आखिरी क्रिकेट की पिच कैसे खेल में अहम भूमिका निभाती है।
#INDvsNZ #HagleyOval #HagleyOvalpitch